top of page
लेखक के विषय में 

अजय कुमार KD

​अजय मौर्य ( अजय कुमार KD ) का जन्म  02 जून 1998 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक साधारण परिवार में हुआ इनके पिता श्री नेतराम मौर्य 

एक साधारण से टंकी फिटिंग का काम करने वाले व्यक्ति एवं इनकी माता श्री मति लज्जा वती एक गृहणी हैं |

​इनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की शिक्षा अत्यंत गरीबी और कठिनाइयों के साथ  पूरी हुई हैं वे कहते हैं  की मेरी शिक्षा कभी फीस जमा ना होने के कारण रुक जाती थी तो कभी बीमार होने के बजह से |

जब वे कक्षा 6 पास किये तब स्कूल की 2 माह की छुटियो में भी इन्हें  अपनी आगे की पढाई के लिए एक छोटे से ऑफिस में सफाई और गेस्ट को पानी पिलाने का काम करना पडा कक्षा 7 और 8 में अपने पिता के साथ उनके कार्य टंकी फिटिंग में मदद के लिए जाने लगे और यही से ऐसा लगा मानो इनकी शिक्षा अब समाप्त हो गई |

​पैसे की कमी और परिवार के आर्थिक हालात आगे की शिक्षा पूरी नहीं होने दे रहे थे इनकी दादी स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी जी इन्हें हमेशा प्रेरणा देती थी कि ज्ञान में वो ताकत हैं जो तुम्हारी गरीबी और सभी समस्या को ख़त्म कर सकता हैं और तुम्हे एक अच्छा इंसान बना सकता हैं , इसलिए पढो |

दादी जी के देहांत के बाद इन्होने  दादी जी के सम्मान में उनके नाम कौशल्या देवी यानी KD को अपने नाम के आगे जोड़ लिया और चल पड़े किताबो से मित्रता करने लेकिन कहते हैं ना जब आप पूरी मेहनत और विश्वास के साथ कोई कार्य करते हैं तो पूरी प्रकृति आपके साथ खड़ी हो जाती हैं |

जैसे तैसे वे बरेली के ही मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में प्रवेश लिए जीवन के इस पड़ाव पर इन्हें  कक्षा अध्यापक के रूप में श्री संतोष जी मिले जिन्होंने इन्हें राय दी की आप अपने आस पास के बच्चो को कोचिंग दीजिये इससे  आपका ज्ञान भी बढेगा और आपके  आर्थिक हालात भी ठीक होंगे फिर क्या लड़का चल पड़ा अपने शिक्षक की राह पर |

कक्षा 11 में ईश्वर ने एक और चमत्कार किया और एक बड़े भाई और गुरु के रूप में श्री आशु गोस्वामी जी अंग्रेजी के अध्यापक एवं  श्री सौरभ  सक्सेना जी को कंप्यूटर के शिक्षक के रूप में भेज दिया जिन्होंने इन्हें हमेशा एक अच्छा इन्सान  बनने और हमेशा कुच्छ अच्छा सीखने की प्रेरणा दी |

 

 

पिछले तीन वर्षो के अनुभवों में इन्होने पाया की प्रतियोगी परीक्षाओ में सबसे बड़ी बाधा सामान्य ज्ञान को याद करना बन रहा हैं जिसको देखते हुए इन्होने इसे आसान से आसान ट्रिक्स में बदलने का प्रयास किया इनकी ये सभी ट्रिक्स आपको इस पुस्तक में मिलेंगी जो आपको आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य  ज्ञान को आसानी से याद करने में मदद करेंगी | 

bottom of page